SBI Recruitment 2019 सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि भारतीय स्टेट बैंक ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता क अनुसार एसबीआई भर्ती 2019 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक 22 जुलाई 2019 से ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2019 हैं. एसबीआई भर्ती से जुड़ी समस्त जानकारी नीचे पोस्ट में दी गई है। सभी सरकारी तथा प्राइवेट विभागों की नौकरियों की जानकारी रोजाना प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट www.rojgarreport.com को विजिट करते रहिए।
भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2019
पद का नाम (Post Name) – Credit Analyst MMGS-II
पदों की संख्या (No Of Post) – 20 पोस्ट
वेतनमान (Salary) – 31705 – 45950 रु
पद का नाम (Post Name) – Credit Analyst MMGS-III
पदों की संख्या (No Of Post) – 30 पोस्ट
वेतनमान (Salary) – 42020 – 51490 रु
पद का नाम (Post Name) – SME Credit Analyst
पदों की संख्या (No Of Post) – 25 पोस्ट
वेतनमान (Salary) – 50000 रु
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qulification) –
SME Credit Analyst – इस पद के लिए आवेदक के पास BE/ B Tech और MBA (Finance)/ CA/CFA की डिग्री होना अनिवार्य है
Credit Analyst – इस पद के लिए आवेदक के पास CA/MBA/PGDM की डिग्री होना अनिवार्य है
आयु सीमा (Age Limit) – 01.06.2019 को उम्मीदवारों की आयु 45 साल और 23 से 35 वर्ष होनी चाहिए
नौकरी स्थान (Location) – सभी राज्य (All India)
चयन प्रक्रिया (Selection Process) – आवेदक का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा
आवेदन शुल्क (Fees) –
जनरल और ओबीसी के लिए 750 /–
एससी / एसटी / PWD के लिए 125 /–
आवेदन कैसे करें (How To Apply)- इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Impotant Date) –
आवेदन जमा करने की तिथि – 22 जुलाई 2019 से शुरू
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 12 अगस्त 2019
महत्वपूर्ण लिंक (Important Links) –
Official Notification – Click Here
Official Website – Click Here
ALSO READ – पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग भर्ती 2019 – WBPSC Recruitment 2019
महत्वपूर्ण निर्देश – सभी आवेदकों से विनम्र निवेदन है किभारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2019 में आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी किया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक अवश्य पड़े । ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों पर समझ कर ही इस भर्ती के लिए आवेदन करे। हमारी इस वेबसाइट पर प्रतिदिन सरकारी तथा प्राइवेट विभागों की नौकरियों की जानकारी प्रकाशित की जाती है तो ऐसे ही जानकारी लगातार प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट www.rojgarreport.com को विजिट करते रहिए तथा इस पोस्ट को फेसबुक तथा व्हाट्सएप पर अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर कीजिए
Leave a Comment